एजेंसी न्यूज स्केल डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की गिरफ्तारी के अटकलों के बीच रविवार से गुजरात दौरे पर रहेंगे। हालांकि इस दौरान श्री केजरीवाल का तीन दिन का प्रस्तावित कार्यक्रम था, लेकिन बजट को लेकर बैठक के कारण अब दो ही दिन गुजरात में रहेंगे। सीएम श्री केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी होंगे गुजरात दौरे पर। रविवार दोपहर वडोदरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोनों सीएम नेत्रांग में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद शाम 7 बजे आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। दोनों नेता सोमवार को विधायक चौतर वसावा से मुलाकात करेंगे। पार्टी ने वसावा को हाल ही में आदिवासी चेहरा घोषित किया था और लोकसभा चुनाव में उतारने का फैसला लिया है। पिछली लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 26 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में अपना खाता खोला था और इसके पांच विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। बाद में विधायक भुपेंद्र भयानी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।