वाहन चेकिंग के दौरान 15 मोटरसाइकिल हुआ जप्त
चतरा/पत्थलगड़ा। एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान शुक्रवार को चलाया गया। पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र में चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में 15 दो पहिया वाहन जप्त किए गए। थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने बताया कि सड़क सुरक्षा ड्राइव, ड्रिंक ड्राइव, ट्रिपल राइड एवं हेलमेट वाहन चेकिंग को लेकर चलाए गए अभियान में 15 दो पहिया वाहन जप्त किया गया। आगे श्री दास ने लोगों से वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियम का पालन करने की अपील की। साथ ही नियमों की अनदेखी करने पर चालान काटे जाने की बात कही। वाहन चेकिंग में एस आई रविंद्र कुमार सिंह के अलावे अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।