अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार, भेजे गए जेल, गिरफ्तार अपराधी पिछले कई महीनों से मगध परियोजना के कुंडी में रहकर बड़ी घटना को अंजाम देने के फ़िराक में जुटे थे

0
305

अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार, भेजे गए जेल, गिरफ्तार अपराधी पिछले कई महीनों से मगध परियोजना के कुंडी में रहकर बड़ी घटना को अंजाम देने के फ़िराक में जुटे थे

टंडवा (चतरा)। टंडव थाना क्षेत्र के कोयलांचल में बड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के फ़िराक में महिनों से जुटे दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है। इस बावत थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के कसियाडीह व बांसा बस्ती के बीच पक्की सड़क में गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग चलाया गया। इस दौरान रामगढ़ जिले के अरगड्डा थाना अंतर्गत सिरका निवासी विकास भुईयां पिता बंता भुईयां तथा चतरा जिले के सिमरिया थाना स्थित सलगी निवासी धनंजय साव पिता टुकेन्द्र साव के पास से तलाशी के दौरान एक अवैध देशी कट्टा समेत दो जिंदा गोली पाया गया। पश्चात मोबाइल व अपाची मोटरसाइकिल जेएच 01 डी आई 3206 को जब्त करते हुवे दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिससे पता चला कि दोनो पिछले कई माह से मगध परियोजना क्षेत्र के कुंडी में रहकर बड़ी घटना को अंजाम देने के फ़िराक में थे। बहरहाल पुलिस गहनता से पूरे मामले की पड़ताल करते हुवे आरोपियों के लक्ष्य समेत आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है। वहीं आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 03/24 में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। छापेमारी अभियान में इंस्पेक्टर के साथ सअनि गणेश साहु, सअनि उपेन्द्र नारायण सिंह, हवलदार रामस्वरूप तिवारी तथा आरक्षी धीरेन्द्र तिवारी आदि शामिल थे।