चेचकपी पंचायत सचिवालय में अबुआ आवास को लेकर ग्राम सभा का आयोजन
बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के चेचकपी पंचायत में अबुआ आवास को लेकर मुखिया रीता देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुखिया ने कहा कि चेचकपी पंचायत अंतर्गत योग्य परिवार के लोगों का आवास हेतु कमेटी द्वारा चयन किया गया है। इस ग्राम सभा में पंचायत समिति सदस्य सूरज मुनि देवी, उप मुखिया ममता देवी तथा सभी ग्राम से वार्ड सदस्य के साथ मिलकर ग्राम सभा किया गया।वहीं रीता देवी ने कहा कि मेरे पंचायत में जो भी आवास हीन व्यक्ति तथा गरीब व्यक्ति हैं उन्हें आवास देने में हमारी पहली प्राथमिकता होगी।कहा यदि कोई आवास के नाम पर बिजोलिया गांव में घुमा और पैसा का उगाही करेगा तो हम उसे नहीं छोड़ेंगे। कहा यदि किसी अहर्ता धारी का नाम छूट जाए तो हम आवास लिस्ट में जोड़ने का काम करेंगे। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव, राजेश साव, दशरथ सिंह ,प्रकाश सिंह, वार्ड सदस्य जासो देवी,पुष्पा देवी, शीतल टुडू, कैलाश टुडू ,वासुदेव सिंह ,विजय सिंह, यमुना सिंह, राजकुमार मुर्मू ,शिबू मांझी, राजू मांझी ,धनेश्वर सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।