सूर्यकुंड उत्सव सह सम्मान समारोह कार्यक्रम को लेकर ब्लूप्रिंट तैयार,भोजपुरी स्टार खेसारी लाल समेत अन्य कलाकार कार्यक्रम में होंगे शामिल
बरकट्ठा:- प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल सूर्यकुंड उत्सव सह सम्मान समारोह मनाने को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है। दस जनवरी को आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव होंगे। उक्त जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जिला ग्रामीण विकास समिति के सचिव सुनील कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि खेसारीलाल यादव के अलावा गायक पद्म श्री मुकूंद नायक, सारेगामापा गायिका शालिनी दुबे समेत अन्य कलाकार कार्यक्रम में शामिल होंगे। बताया कि यह कार्यक्रम दो सेशन में होगा पहला बारह बजे से चार बजे तक सम्मान समारोह आयोजित की जाएगी उसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्रि दस बजे तक चलेगा। वहीं कार्यक्रम में क्षेत्र के सेवा निवृत्त व सूर्यकुंड के उत्थान में अहम योगदान देने वालों को विशेष चिन्ह सूर्यकुंड श्री से सम्मानित किया जाएगा। सुनील कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में किसी भी व्यक्ति को बिना पास लिए इंट्री नहीं होगी। उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार पर्यटन के क्षेत्र में एशिया प्रसिद्ध सूर्यकुंड को ए ग्रेड श्रेणी में रखा है। फिर भी आज यह उपेक्षित है। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यटन के क्षेत्र में सूर्यकुंड को बढ़ावा देना और लोगों का ध्यान आकृष्ट कराना है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम कोई सरकारी संस्था के द्वारा नहीं बल्कि अनुदानित कार्यक्रम है और लोग डोनेशन सूर्यकुंड उत्सव एप्प के माध्यम से अनुदान देकर अपना नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित करा सकते हैं। उन्होंने सूर्यकुंड के विकास में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के मौके पर प्रखंड प्रमुख रेणु देवी, आंदोलनकारी सह मुखिया प्रतिनिधि धीरेन्द्र पाण्डेय, बीपीओ श्यामनाथ वर्मा,प्रधान लिपिक श्रीकर चौधरी, बीएफटी दिलीप दास, संजय साव, बब्लू पाण्डेय समेत अन्य लोग उपस्थित थे।