गैड़ा में बैकुंठ धाम गेट निर्माण को लेकर की गई भुमि पूजन
बरकट्ठा : -प्रखंड के गैड़ा निवासी समाज सेवी बासुदेव नायक के द्वारा अपने पिता के स्मृति में गैड़ा ग्राम के शमशान घाट पर बैकुंठ धाम गेट का निर्माण करने हेतु भूमि पूजन ऋषिकेश पाण्डेय एवं इनके धर्म पत्नी अनीता देवी के हाथों पंडीत अर्जुन पाण्डेय के द्वारा विधिवत मंत्रोचार के साथ किया गया। उप मुखिया चंद्रदीप पाण्डेय ने बताया कि बासुदेव नायक समाज में दान तथा सेवा देने में गैड़ा पंचायत के सबसे महान व्यक्ति हैं। यह लोगों को हमेशा शिक्षा देते हैं की इमानदारी और मेहनत से समाज के सेवा करना चाहिए जो समाज के लिए कुछ नहीं किया उसे इस दुनिया में कुछ नहीं मिला ऐसा व्यक्ति का जीवन व्यर्थ है। इनके द्वारा मन्दिर रोड यज्ञ पूजा तथा अन्य धर्म कार्य में हमेशा ग्रामीणों को दान तथा सहयोग देते आ रहे हैं। इस मौके पर उप मुखिया चंद्रदीप पाण्डेय,अर्जुन पाण्डेय,कृष्णदेव मोदी, ऋषिकेश पाण्डेय,अनीता देवी, श्यामाकांत पाण्डेय, वासुदेव नायक, वीना देवी,चूरामन पाण्डेय, रेवा नायक, कुमार सौरभ पाण्डेय, उमेश पंडित, देवाशीष पाण्डेय,सागर साव, सौरभ पाण्डेय, रामदेव मोदी, द्वारिका मोदी, राधेश्याम नायक समेत आदि ग्रामीण उपस्थित थे।