*निवर्तमान वार्ड पार्षद शैल मिश्रा के नेतृत्व रामनगरी अयोध्या से आए हुए अक्षत एवं आमंत्रण पत्र लोगों के बीच वितरण किया गया*

0
84

झारखण्ड/गुमला- शहरी क्षेत्र के जवाहर नगर इलाके में रामनगरी अयोध्या से आये पवित्र अक्षत एवं आमंत्रण पत्रक का वितरण घर -घर जाकर किया गया।इस दौरान सभी सनातन धर्मबंधुओं से अपीँल की गयी कि 22 जनवरी को उत्सव के रुप में मनाना है और रात्रि में सभी लोग अपने घरों और प्रतिष्ठानों को दीपों से जगमग करें। अक्षत वितरण के अभियान में निवर्तमान पार्षद शैल मिश्रा, पायल तिवारी, शैल सिंह, कमला पांडेय आदि महिलाएं थीं। इस मौके पर शैल मिश्रा ने सभी सनातनियों से 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में दीप जलाकर उत्सव मनाते हुए राम लला का उत्साह से खुशियां मनाने का निवेदन किया गया।