*डालसा, गुमला, द्वारा विश्व ब्रेल दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल, गुमला, में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।*

0
87

झारखण्ड /गुमला- झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गुमला, संजय कुमार चांधरियावी के आदेशानुसार आज दिनांक 04-01-24 को “विश्व ब्रेल दिवस” के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गुमला, के द्वारा सदर अस्पताल गुमला में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डालसा के लीगल डिफेंस अधिवक्ता विद्या निधि शर्मा तथा इंदु पांडे, सदस्य स्थाई लोक अदालत शंभू सिंह और पी एल भी जय राम उरांव उपस्थित थे। उपस्थित लोगों को नेत्रहीन और दृष्टि बाधित लोगो के विषय में बताते हुए कहा गया कि दृष्टिहीनता या किसी अन्य शारीरिक अक्षमता का मतलब प्रतिभा या कौशल की कमी नहीं है तथा लोग जीवन में आने वाले सभी कठिनाईयो को साहस और दृढ़ संकल्प से दूर कर आगे बढ़ते हैं।सरकार ने नेत्रहीन, दृष्टिबाधित तथा दिव्यांग व्यक्तियों के लिए नौकरियों में कोटा आरक्षित किया है तथा उम्मीदवारों को उनकी उम्र, विकलांगता और शिक्षा के आधार पर पद के लिए चुना जाता है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लोगों को दिव्यांगजन अधिनियम, 2016, दिव्यांगजन सशक्तिकरण तथा ब्रेल के बारे में भी जानकारी दी गई। मौके पर डीएलएसए के प्रकाश कुमार पांडे, मनीष कुमार एवं अन्य उपस्थित थे ।