झारखण्ड/गुमला- घाघरा प्रखंड सभागार में पंचायती राज विभाग द्वारा तीन पंचायत के वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस क्रम में प्रदान संस्थान से चयनित मास्टर ट्रेनर अभय आनंद और रीमा कुमारी द्वारा वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सर्वप्रथम प्रतिभागियों से उनके अपेक्षा समझा गया। जिसके अंतर्गत मुख्य रूप से वार्ड सदस्यों का पंचायत में भूमिका, ग्राम पंचायत नियमावली तथा ग्राम सभा से संबंधित विषय पर जानकारी दी गई। उसके साथ ही अलग-अलग सत्र के अनुसार वीडियो पीटी तथा ग्रुप एक्टिविटी रोल प्ले के माध्यम से पूरा प्रशिक्षण की जानकारी भी दी गई।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि आप सभी वार्ड सदस्य प्रशिक्षण प्राप्त कर पंचायत के अपने वार्डों में बेहतर कार्य करें।इधर गरिमा केंद्र और महिला विकास मंडल कार्यलय सभागार में आदर,कोहीपाठ, देवाकी ,चुंदरी, नवडीहा, बदरी,और सरांगो पंचायत के वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुवात हुई।मौके पर मास्टर ट्रेनर,निकोलस सुरीन,मोतीराम,प्रियंका कुमारी,महेंद्र सहित सेहल ,शिवराजपुर ,चपका, बेलागाड़ा, पंचायत के वार्ड सदस्य उपस्थित