न्यूज स्केल संवाददाता संतोष निराला
गिद्धौर (चतरा)। विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार को गिद्धौर प्रखंड के पहरा पंचायत पहुंचा। जहां पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। जबकि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास मौजूद थे। कार्यक्रम की उद्घाटन विधायक के साथ बीडीओ हरिनाथ महतो, उपप्रमुख प्रीतम यादव, मुखिया बेबी देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा, संकल्प यात्रा के प्रभारी सुबोध कुमार सिंह, शिवकुमार चौबे, विधायक प्रतिनिधि महादेव दांगी व लखन दांगी आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री का अभिभाषण एलईडी के माध्यम से सभी को दिखाया व सुनाया गया। साथ ही विधायक ने भारत को विकसित बनाने के लिए शपथ दिलाई। इस दौरान केंद्र प्रायोजित योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।एमएलए ने कहा केंद्र सरकार पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर सिस्टम के माध्यम से किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करा रही है। जबकि महिलाओं के लिए उज्जवला योजना मिल का पत्थर साबित हुआ है। यहां तक की घर-घर शौचालय के निर्माण से गांव की बहू बेटियों की इज्जत बढ़ी है। 2024 के अंत तक घर-घर नल जल योजना को पूर्ण करने में सहयोग करने की अपील आम लोगों से की गई। कार्यक्रम के दौरान गणेश राणा के पुत्र अस्थि कुमार का मुंह जूठी किया गया। जबकि बिल्टू साव की पत्नी छठनी देवी की गोद भराई की गई। जबकि कई लाभुकों के बीच उज्जवला गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। मौके पर भाजपा युवा मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार साव, किसान मोर्चा के सुनील कुमार राणा, पूर्व मुखिया महेंद्र राम, संजय यादव, सुनील कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे।