राजकीयकृत मध्य विद्यालय का बीडीओ ने किया निरीक्षण, कहा बच्चों को यह भी पता नहीं की अटल बिहारी वाजपेई कौन थे

0
904

न्यूज स्केल संवाददाता संतोष निराला
गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिनाथ महतो बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में कई खामियां उजागर हुई। बीडीओ ने बच्चों से कई सवाल जवाब किया। परंतु एक भी बच्चा सवाल का सही जवाब नहीं दे पाया। बीडीओ ने बच्चों से अटल बिहारी वाजपेई के साथ-साथ कई सामान्य ज्ञान पर प्रश्न किया। परंतु बच्चे अटल बिहारी वाजपेई कौन थे की भी जवाब नहीं दे पाए। जबकि विषयवार किए गए प्रश्नों का भी जवाब सही तरीके से नहीं दे पाए। वैसे में मौके पर बीडीओ ने शिक्षकों को बुलाकर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाए, स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो अग्रेतर कार्रवाई के लिए उच्च पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर दिया जाएगा। बीडीओ ने कहा शिक्षक बच्चों को विषय के साथ सामान्य ज्ञान की पढ़ाई इमानदारी पूर्वक कराएं। जबकि सरकार द्वारा चलाई जा रही कार्यक्रम को भी संचालित करने का निर्देश दिया। स्थिति में सुधार नहीं होने पर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी।