न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। विभिन्न मांगों को लेकर सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदार के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से मयूरहंड प्रखंड के सभी पीडीएस दुकान बुधवार को बंद रहे। मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल के कारण पीडीएस दुकानों पर ताला लटक जाने से प्रखंड क्षेत्र के कुल 11948 राशन कार्डधारियों की परेशानी बढ़ गई है। आगे भी आदि दुकानों में ताला लटका रहा तो गरीबों के घर चूल्हा जलना बंद हो जाएगा। ज्ञात हो कि अधिकतर गरीबों का भोजन सरकारी राशन से ही चलता है। ऐसे में हजारों परिवार अनाज प्राप्त करने से वंचित हो जायेंगे। प्रखंड में लगभग पिएच राशन कार्ड की संख्या 8806, एएवाई राशन कार्ड की संख्या 1587 व ग्रीन राशन कार्ड की संख्या 1555 है। सभी डीलर अपने संघ के आह्वान पर केंद्र सरकार व राज्य सरकार से अपनी मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।