सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी में प्रसव के दौरान नवजात की मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप

0
424

न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। जिले के इटखोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान एक नवजात शिशु की मौत बुधवार को हो गई। वहीं परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।बताया गया कि मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत सलैया टाड निवासी बिरजू रविदास की पत्नी पूनम कुमारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी में प्रसव को लेकर भर्ती कराया गया था। प्रसव के दौरान  महिला को कठनाई हो रही थी, तो परिजनों में मिथलेश रविदास  दास ने स्वास्थ्य कर्मियों से कहा अगर आप लोग से प्रसव कार्य नहीं होगा तो रेफर कर दीजिए। परंतु स्वास्थ्य कर्मियों के मनमानी से नवजात  शिशु की जान चली गई। परिजनों  को रोते देख टोनाटाड मुखिया बद्री यादव ने भी स्वास्थ्य कर्मियों को फटकार लगाई। इसकी सूचना इटखोरी थाने को मिली, तो एएसआई दसरथ घोष दल बल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी पहुंच मामले की जानकारी ली और लोगों को शांति बनाए रखने की बात कही।