शोकाकुल मुखिया व विधायक प्रतिनिधि परिवार से मिले पांकी विधायक, किया शोक प्रकट

0
132

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय के मयूरहंड मुखिया एवं विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह के दिवांग 107 वर्षीय पिता स्व. प्रसाद सिंह सातवीं में पांकी विधायक शशिभूषण प्रसाद मेहता शामिल हुवे। इस दौरान शोकाकुल मुखिया व विधायक प्रतिनिधि परिवार से मुलाकात कर शोक प्रकट किया और दिवंगत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार को हिम्मत से काम लेने और हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होने कहा कि आज एक ऐसे महान आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करने का मौका मिला जो इतनी उम्र में भी रामायण पाठ व राम नाम लिखा करते थे। ऐसे महान आत्मा को नमन है। मौके पर शिवसेवक प्रसाद सिंह, रामभरोस सिंह, दिवंगत के छोटे पुत्र रंधीर कुमार सिंह के अलावा दर्जनो लोग उपस्थित थे।