अवैध तरीके से बिजली जलाने वालों के विरुद्ध विभाग ने दर्ज कराई प्राथमिकी
टंडवा(चतरा)। बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग ने टंडवा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शनिवार को छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान बिजली चोरी करने वाले पांच लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मो. जाहिर खैरका पर 33055 रुपए, राजेश कुमार यादव टंडवा 35342, प्रवीण यादव टंडवा 46511, उमेश यादव 35747 एवं कृष्णा साव के विरुद्ध 20367 रुपए का क्षतिपूर्ति अर्थदंड लगाया गया है। जेई ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जाएगा। बहरहाल इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया है। छापामारी दल में कनीय विद्युत अभियंता नित्यानन्द कुमार, वीरेंद्र उरांव, अनिल कुमार, रामानन्द पासवान एवं छेदी महतो शामिल थे।