
झारखण्ड/गुमला- घाघरा थाना क्षेत्र के टोटाम्बी में मोटरसाइकिल सड़क दुर्घटना में बुधवार को दोपहर वक्त घाघरा निवासी सोभित टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गया वही ग्रामीणों के सहयोग से 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज हेतु गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया वही घटनास्थल पुलिस दलबल के साथ पहुंची थी वही मोटरसाइकिल चला रहे एक अन्य युवक को भी चोट लगी है हालांकि वह उक्त घटनास्थल पर नहीं मिला।