झारखण्ड/गुमला- चैनपुर थाना क्षेत्र के भठौली गांव में बुधवार को पुलिस ने एक कुएं से युवक का शव बरामद किया है जिसकी पहचान भठौली गांव निवासी जितु रौतिया पिता कुंदरा रौतिया के रूप में हुई है घटना के संबंध में मृतक के पिता कुंदरा रौतिया ने बताया कि मंगलवार के दिन मेरा बेटा अपने बारी में स्थित कुंए में नहाने गया था जिसके बाद से वह घर नहीं लौटा था जिसके बाद हम लोगों ने उसकी काफी खोजबीन की बाद में शक के आधार पर हमलोग कुएं में झागर डालकर देखा तो पता चला कि कुएं में डुबने से उसकी मौत हो गई है इधर घटना की सूचना मिलते ही रामपुर मुखिया दीपक खलखो एवं चैनपुर थाना के एस एस आई मदन शर्मा अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पंहुच कर मामले की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया।