चैनपुर थाना क्षेत्र के भेलवातला गांव के कुएं से युवक का शव बरामद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी*

0
119

झारखण्ड/गुमला- चैनपुर थाना क्षेत्र के भेलवातला गांव के एक कुएं से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है जिसकी शिनाख्त चैनपुर थाना क्षेत्र के नगर परहाटोली गांव निवासी महेंद्र रौतिया उम्र 18 वर्ष के रुप में हुई है इधर घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महेंद्र रौतिया 1 जनवरी के दिन से ही लापता था जिसके बाद परिजन अपने स्तर से उसकी खोजबीन कर रहे थे जिसके बाद भेलवातला के कुछ ग्रामीणों ने कुएं में शव को देखा जिसके बाद पुलिस को उसकी सुचना दी गई वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि 1 जनवरी के दिन मृतक का सुगासरवा गांव के कुछ युवकों से बकझक हुई थी और बात हाथापाई तक पंहुचा गई थी जिसके बाद से ही युवक लापता था फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी है वही चैनपुर सर्किल इंस्पेक्टर बैजु उरांव ने बताया कि युवक के शव को बरामद कर लिया गया है और इसकी जांच में पुलिस छूटी हुई है जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा इधर घटना की सुचना पर चैनपुर जिप सदस्य मेरी लकड़ा ने तथा उपप्रमुख प्रमोद खलखो घटनास्थल पर पहुंच कर पुरे मामले की जानकारी ली