Chatra/Itkhori: डीपीएस के बच्चों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी

0
230

डीपीएस के बच्चों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी

इटखोरी(चतरा)ः यातायात जागरूकता को लेकर इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पितजी (गुल्ली) स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान इंस्पेक्टर शिव प्रकाश, थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा, एसआई बंटी यादव ने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन नही चलाने व दोपहिया वाहन चलाते समय बिना हेलमेंट के सफर नहीं करने तथा ट्रिपल राइडिंग नही करने की बात कही। इसके अलावे चार पहिया वाहन चलाते समय फोन का बिल्कुल भी उपयोग नही करने, सीट बेल्ट पहन कर गाड़ी चलाने की बात कही। पुलिस पदाधिकारियों ने बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहा, साथ ही अपने माता-पिता को भी रोड सेफ्टी के बारे में जानकारी देने की बात कही। वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक ने स्कूल में रोड़ सेफ्टी शिविर लगाने के लिए पुलिस पदाधिकारियों का अभार व्यक्त किया।