बीडीओ ने की मनरेगा कर्मी के संग बैठक, दिए कई अवश्यक दिशा निर्देश

0
151

बीडीओ ने की मनरेगा कर्मी के संग बैठक, दिए कई अवश्यक दिशा निर्देश

पत्थलगड़ा(चतरा)। मंगलवार को पत्थलगड़ा प्रखंड कार्यालय में बीडीओ मोनी कुमारी ने मनरेगा कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान मनरेगा से चल रहे वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान, डोभा, बिरसा सिंचाई कूप निर्माण को जल्द पूर्ण करने का सभी कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया। वहीं बीडीओ ने कार्यों में शिथिलता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की बात कही। इसके अलावे अन्य सभी कार्यों की प्रगति तेज करने का भी निर्देश दिया गया। रोजगार सेवकों को कार्यों में तेजी लाने एवं बाहर पलायन कर रहे मजदूरों को रोजगार देने की बात कही। साथ ही कहा की मजदूरों को सौ प्रतिशत आधार बेस पेमेंट करें। वहीं मनरेगा से चल रहे वर्ष 2022-23 की टीसीबी, मेढ़ बंदी, दीदी बाडी योजना को पूर्ण करें। जबकि सभी पंचायत सेवकों को चार जनवरी तक अबुआ आवास को लेकर ग्राम सभा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश्वर कुमार, पंचायत सचिव सुरेश साहू, लखन यादव, राकेश प्रसाद, मोहम्मद असलम, श्वेता कुमारी, बीएफटी दुर्गेश कुमार, रोजगार सेवक टेकनारायण राम, कम्प्यूटर ऑपरेटर राजन कुमार, प्रमोद कुमार व अन्य मनरेगा कर्मी मौजूद थे।