बरकट्ठा में दूसरे दिन भी असरदार रहा ड्राइवरों का आंदोलन, घंटों रहा जीटी रोड जाम अंचल अधिकारी और बरकट्ठा पुलिस जाम हटाने का करती रही प्रयास
बरकट्ठा:-प्रखंड के जीटी रोड स्थित बरकट्ठा चौक के पास मंगलवार को ट्रक ड्राइवरों के आंदोलन में दूर-दूर से गाड़ी के ड्राइवर और मालिक पहूंचकर बरकट्ठा जीटी रोड को सुबह 9 से दोपहर 2:30 तक जाम कर दिया। जाम छुड़वाने के लिए बरकट्ठा प्रशासन काफी मशक्कत करती दिखी। जाम लगने से लगभग 10 किलोमीटर तक गाड़ियॉ खड़ी हो गई और रोड अस्त व्यस्त हो गया।मौके पर बरकट्ठा पुलिस, अंचल अधिकारी मुखिया प्रतिनिधि बसंत साव, मुखिया अब्बास अंसारी वाहन चालकों को समझा बूझकर हड़ताल तोड़वाने का प्रयास कर रही थी। मुखिया प्रतिनिधि बसंत साव ने कहा एक जनवरी 2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर बस, ट्रक, डंपर, ट्रैक्टर, स्कूल बस, ऑटो रिक्शा आदि सभी प्रकार के वाहन बंद रखने के साथ-साथ अपनी मांगों को लेकर बरकट्ठा मोड़ के पास जीटी रोड को जाम किये हुए हैं जिनका मैं समर्थन करता हूं।भारत सरकार के द्वारा 2023 मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में रोड जाम किया गया है। मुखिया अब्बास अंसारी ने कहा इस काले कानून में किसी भी तरह के वाहन चालकों का द्वारा दुर्घटना हो जाती है तो चालक गाड़ी छोड़कर भाग जाता है या वाहन लेकर भाग जाता है।इसके बाद वाहन चालकों को 10 वर्ष जेल की सजा एवं 10 लाख रुपए जुर्माना की सजा का प्रावधान रखा गया है। इस काले कानून का हम सभी को सामना करना पड़ेगा। चाहे स्वयं की गाड़ी ,बाइक चलाना हो। इन सभी को इस काले कानून का सामना करना पड़ेगा।कहा कि ट्रक ड्राइवर को काफी समर्थन मिल रहा है । मौके पर जाम करने वालों में नीरज कुमार, जनार्दन यादव, सुभाष लाल, राहुल कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में ड्राइवर व आसपास के लोग उपस्थित थे।