मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में आउटसोर्सिंग कंपनी वीपीआर ने मगध परियोजना को 151 रनों से दी मात

0
97

मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में आउटसोर्सिंग कंपनी वीपीआर ने मगध परियोजना को 151 रनों से दी मात

वीपीआर की ओर से गुदीवाडा नायडू ने बनाए 95 रन, पवन रेड्डी ने 68 रन व लिये चार विकेट

टंडवा (चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मगध कोल परियोजना क्षेत्र के वीपीआर कंसोर्टियम प्रांगण में सोमवार को हुवे मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में रोमांचक मुकाबला हुआ। जहां मगध परियोजना प्रबंधन बनाम आउटसोर्सिंग कंपनी वीपीआर के बीच हुवे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वीपीआर की टीम द्वारा 16 ओवर में तीन विकेट खोकर 269 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसकी जबाबी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुवे परियोजना प्रबंधन की टीम ने महज 118 रनों के स्कोर पर हीं सिमट गई। वीपीआर टीम की ओर से खेल रहे गुदीवाडा़ नायडू व पवन रेड्डी के विस्फोटक अंदाज की बल्लेबाजी से दर्शक रोमांचित होकर तालियां बजाते रहे। गुदीवाडा़ ने महज 30 गेंदों में 12 छक्कों की मदद से 95 रन बनाए। जबकि रेड्डी ने भी अपना जौहर दिखाते हुवे 23 गेंद में 68 रन तथा गेंदबाजी में चार महत्वपूर्ण विकेट भी झटके। मैच का अंपायरिंग साजिद अख्तर व बी. नायडू द्वारा की गई। मौके पर जीएम नृपेन्द्र नाथ, पीओ एस. सत्यनारायणा, उप प्रबंधक अभिषेक आनंद, खान प्रबंधक मो. अकरम, वीपीआर मैनेजर श्रीनिवासन रेड्डी समेत सैंकड़ों लोग शामिल थे।