जिले के शक्ति पीठों में नव वर्ष 2024 के पहले दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पूर्जा-अर्चना कर नव वर्ष का किया शुभारंभ

0
290

जिले के शक्ति पीठों में नव वर्ष 2024 के पहले दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पूर्जा-अर्चना कर नव वर्ष का किया शुभारंभ

चतरा/इटखोरी/पत्थलगडाः नव वर्ष 2024 के पहले दिन जिले के इटखोरी स्थित प्रसिद्ध माता भद्रकाली मंदिर, हंटरगंज स्थित कुलेश्वारी मंदिर, गिद्धौर प्रखंड के बलबल बागेश्वरी मंदिर व पत्थलगडा के लेंबोईया पहाड़ी पर अवस्थित देवी स्थाना पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। नव वर्ष के पहले दिन माता भद्रकाली मंदिर, कुलेश्वरी मंदिर, लेंबोईया पहाड़ी स्थित देवी स्थान, टंडवा के  चुंदरु मंदिर व सिमरिया के भवानी मठ में दूर दराज से श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचकर पूजा अर्चना कर साल का शुभारंभ किया। इटखोरी में माता भद्रकली मंदिर में श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व भीड़ उमड़ी। सुबह में मंदिर का पट जैसे ही खुला, श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। पंक्तिबद्ध लोगों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच  माता भद्रकाली की पूजा-अर्चना की और सुख-समृद्धि मंगलमय नववर्ष की कामना की। मंदिर में अहले सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी रहा। माता भद्रकाली के दर्शन के उपरांत श्रद्धालुओं ने सहस्त्र शिवलिंग मंदिर, शनिदेव मंदिर, कोठेश्वरनाथ, पंचमुखी हनुमान, बुद्ध विहार, राधा कृष्ण कुंज का भी दर्शन किया। इस दौरान मंदिर प्रबंधन समिति भी श्रद्धालुओं की व्यवस्था में लगी रही। वहीं पूजा को लेकर मंदिर परिसर में उमड़ी भीड़ को ले मेला सा दृश दिखा। इसी प्रकार कुलेश्वरी पहाड़ी पर अवस्थित मंदिर, चुंदरु धाम स्थित सूर्य मंदिर व गिद्धौर के बलबल गर्म कुंड स्थित बागेश्वरी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना के उपरांत समीप नदी, घाट व पहाडों पर पिकनिक का भी लोगों ने आनंद उठाया।