नव वर्ष 2024 पर पिकनिक स्पॉटों पर युवाओं की उमड़ी भीड़, वन भोज का सभी ने उठाया आनंद, डीजे की धुन पर भी जमकर थिरके

0
151

नव वर्ष 2024 पर पिकनिक स्पॉटों पर युवाओं की उमड़ी भीड़, वन भोज का सभी ने उठाया आनंद, डीजे की धुन पर भी जमकर थिरके

चतरा/इटखोरी/पत्थलगड़ा। सोमवार को नव वर्ष 2024 पर जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी। वहीं मंगल कामनाओं के साथ नव वर्ष 2024 का स्वागत जिले वासियों ने पूजा-पाठ के साथ किया। जबकी युवाओं ने जश्न मनाकर 2023 को विदाई दी और 2024 का स्वागत भी किया। रात्री के 12 बजने के बाद से ही मोबाइल पर नव वर्ष की बधाई और मुबारक बाद देने का दौर प्रारंभ हुआ जो दुसरे दिन एक जनवरी के देर शाम तक चलता रहा। जिले के प्रसिद्ध पिकनीक स्पॉटों में कान्हाचटी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तामाशिन जलप्रपात, सदर प्रखंड स्थित लक्ष्मनपुर डैम, डुमेर-सुमेर, हेरु डेम, लावालौंग के खैवा-बन्दारू, टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित चुदरू धाम, गिद्धौर प्रखंड के बलबल सिसवा, हंटरगंज प्रखंड के कोलेश्वरी पर्वत व इटखोरी के हदहदवा आदि स्थानों पर पिकनिक मनाने को लेकर  युवाओं  की भीड़ हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी नव वर्ष के पहले दिन उमड़ी थी। पिकनिक स्पॉटों पर पहुंचे युवा सामूहिक वन भोज का आनंद उठाने के साथ डीजे के धुन पर भी जमकर थिरके युवा। दुसरी ओर एसपी राकेश रंजन के दिशा निर्देश पर चौकस रही पुलिस।