नव वर्ष पर ठिकेदार ने मजदूरों के बीच किया कंबल वितरण
प्रतापपुर(चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड क्षेत्र के जफरडीह गांव में ठिकेदार कारू मल्लाह द्वारा मजदूरों के बीच नव वर्ष पर कंबल व गर्म वस्त्र का वितरण किया गया। कारू मल्लाह व उनके बड़े पुत्र पिंटू कुमार ने बताया कि हमलोग हर वर्ष के भाती इस वर्ष में नव वर्ष के उपलक्ष में अपने मजदूरों के बीच कंबल व गर्म वस्त्र का वितरण किए आगे उन्होंने बताया कि बीते कई वर्षों से ठंड के मौसम में हमारे द्वारा कंबल वितरण किया जाता है। ताकी मजदूरों को कपकपाती ठंड से राहत मिल सके। साथ ही कंबल लेने वाले सभी मजदूरों को चेहरा पर मुस्कान देखने मिला। मजदूरों ने ठिकेदार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम सभी को हर वर्ष नए साल में मिठाई व कंबल देते हैं। साथ हीं श्री मल्लाह हम सभी के दुख-सुख में हमेशा खड़े रहते हैं। जिसका नतीजा है कि हम सभी इनके पास ही वर्षों से काम करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।