बलबल गर्म जलकुंड में स्नान कर मां बागेश्वरी मंदिर में पूजा को उमड़ी भीड़
गिद्धौर(चतरा)। जिले के गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलबल स्थित गर्म जलकुंड में स्नान कर मां बागेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना करने को लेकर रविवार नव वर्ष 2024 के पहले दिन लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों के अहले सुबह से आना प्रारंभ हुआ जो दोपहर तक जारी रहा। इस दौरान वर्ष के पहले दिन सैंकड़ों की संख्या में लोग बलबल स्थित गर्म जल कुंड में स्नान कर मां बागेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना किये। श्रद्धालु चतरा, हजारीबाग, रामगढ़ व लातेहार सहित अन्य जिलों से पहुंचे थे। वही मंदिर पुजारी वासुदेव पांडेय ने बताया की बलबल में गर्म जल कुंड होने की वजह से श्रद्धालु विशेषकर ठंढ़ के मौसम में काफी संख्या में पहुंचते हैं और गर्म जल कुंड में स्नान कर विधिवत पूजा अर्चना करते हैं। वहीं भीड़ को देखते हुए मन्दिर प्रबंधन समिति दिन भर पूरी तरह मुस्तैद रही।