बस, ट्रक व डंफर ड्राइवरों ने अपनी मांगों को लेकर बरकट्ठा-झूरझुरी मोड़ के पास अनिश्चितकालीन धरना दिया

0
212

कई घंटे एनएच2 रोड रही जाम, यात्रियों के साथ-साथ नव वर्ष पर पिकनिक मनाने के लिए आने वाले पर्यटकों को बढ़ी परेशानी

न्यूज स्केल संवाददात
बरकट्ठा(हजारीबाग)। 1 जनवरी 2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर बस, ट्रक, डंपर, ट्रैक्टर, स्कूल बस, ऑटो रिक्शा आदि सभी प्रकार के वाहन बंद रखने के साथ अपनी मांगों को लेकर बरकट्ठा प्रखंड के झूरझुरी मोड़ झारखंड होटल के पास जीटी रोड को जाम कर दिया। चालकों का कहना था कि भारत सरकार के द्वारा 2023 मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में हम लोग बंद रखे हैं। इस काले कानून में किसी भी तरह के वाहन चालकों का द्वारा दुर्घटना हो जाती है तो चालक गाड़ी छोड़कर भाग जाता है या वाहन लेकर भाग जाता है। इसके बाद वाहन चालकों को 10 वर्ष जेल की सजा एवं 10 लाख रुपए जुर्माना की सजा का प्रावधान रखा गया है। इस काले कानून का हम सभी वाहन चालकों को सामना करना पड़ेगा। चाहे स्वयं की गाड़ी ,बाइक चलाना हो। इन सभी को इस काले कानून का सामना करना पड़ेगा। हम सभी इस काले कानून को वापस लेने के लिए आज यहां बरकट्ठा झुरझुरी मोड़ के पास सड़क जाम किए हैं और जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम लोग अनिश्चितकालीन धरना पर रहेंगे। मौके पर काफी संख्या में स्थानीय एवं दूर दराज के ड्राइवर उपस्थित थे।