विभिन्न मांगों को लेकर राशन डीलरों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
टंडवा (चतरा)। सरकारी राशन वितरकों का केंद्रीय संगठन ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के आह्वान पर जिले के टंडवा प्रखंड डीलर संघ ने 1 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दी है। इस बावत प्रखंड अध्यक्ष परमानंद पांडेय के नेतृत्व में सोमवार को शिष्टमंडल ने बीडीओ देवलाल उरांव से मिलकर पूरे मामले से अवगत कराते हुवे ज्ञापन सौंपा है। डीलरों की प्रमुख मांगों में तीन सौ रुपये प्रति क्विंटल कमीशन या तीस हजार रुपए मानदेय, डीलरों के लिए अनुकम्पा के नियमों को पूर्ववत लागू करने, पीएमजीकेएवाई के 10-12 महीने का बकाया कमीशन देते हुवे जूट के बोरा का पैसा देने, पॉश मशीन में 2 जी के जगह 5 जी की सुविधा मुहैया कराने, राशन वितरण के अतिरिक्त लिये जाने वाले अन्य कामों के बदले मेहनताना, 5 प्रतिशत शॉटेज वेस्टेज देने, प्रशासन द्वारा डीलरों का शोषण अविलंब बंद करते हुवे व सही वजन कर आवंटित खाद्यान्नों की आपूर्ति डीलरों को करने की मांगें शामिल है। शिष्टमंडल में संघ के सचिव हीरालाल यादव, कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार, गणेश यादव, सरोज प्रसाद गुप्ता, रंजीत प्रसाद गुप्ता, देवकी राम, रंजन दास, नरेंद्र प्रसाद, गौतम दास, करम भगत, शिवनाथ महतो समेत अन्य शामिल थे।