
न्यूज स्केल संवाददात
बरकट्ठा(हजारीबाग)। बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर स्थित चूना पत्थर वॉटरफॉल घने जंगल और पहाड़ियों बीच से होकर बहती नदी की धारा जब पहाड़ी से होकर गिरती है तो इसकी खूबसूरती यहां आये और सेलानियों का मन को मोह लेती है। शांत वातावरण में पंक्षियों के पनडुब्बी बीच नदी के पानी के ऊंचाई से गिरते पानी की आवाज दिल को छू लेती है। चुना खान झरना का अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को मोहित कर देती है, प्रकृति ने इसे पांच हिस्से में बांटा है। एक हिस्सा सामने की ओर से गुजराती है। जहां गहरा कम है। अक्सर इस हिस्से को चुना खान समझ कर लौट जाते हैं जबकि असली झरना अगली झरना को पर करने के बाद चट्टानों के पीछे पांच हाथवा वॉटरफॉल को दीदार किया जाता है।250 फिट की ऊंचाई से पांच हिस्सों में बटकर यह झरना नीचे गिरकर स्विमिंग पूल की तरह ढांचा बना दिया है। जहां- उत्साहित पर्यटक नहाते है। जंगल की हरियाली, पेड़ पौधे और पत्थर की कठोरता बलखाती लहरों की लचक सभी को मंत्रमुग्ध कर देती है। वॉटरफॉल बरकट्ठा प्रखंड से 12 किलोमीटर दूर पर है। इन तीनों झारखंड अलग-अलग जिलों से हजारीबाग टू सैलानी आते हैं, परंतु देखा जाता है कि चूना पत्थर वॉटरफॉल और हजारीबाग में बसे कई झरना को भी पहाड़ों की ऊंचाई से देखने के लिए बंगाल, बिहार, उड़ीसा, मध्यप्रदेश,के कई जगह से हजारीबाग की धरती पर सैलानी आने लगे हैं।