न्यूज स्केल संवाददात
बरकट्ठा(हजारीबाग)। संतपति स्वामी शिवनारायण चौरिटेबल ट्रस्ट (पंजी०) के तत्वावधान में आयोजित स्वामी शिवनारायण जी महाराज द्वारा रचित गुरू अन्यास ज्ञान दीपक ग्रंथ जयंती समारोह के अवसर पर संत नागेन्द्र दास जी ने अनेकों पंथ अनुयाईयों व विशाल ग्रामीण जनता जनार्दन को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन का वास्तविक उत्थान गुरू प्रदत्त ज्ञान को अपने जीवन में उतारने से ही संभव होगा। जब तक हम सिद्धों, संतों द्वारा प्रवाहित ज्ञान गंगा रूपी धारा में गोते नहीं लगाते तब तक हमारा उद्धार नहीं हो सकता है। पिछले तीन दिनों तक यहां ग्राम झुरझुरी (रामेश्वर टोला), बरकट्ठा में भारत के अनेक प्रांतों द्वारा उत्तर भारत के संत परम्परा के 17 वीं शताब्दी के महान सिद्ध संत समाज सुधारक एवं तत्कालीन के कवि सम्राट संत शिव नारायण महाराज की वाणी,कालान्तर में धीरे-धीरे रचना बद्ध होकर ष्गुरू अन्यास ज्ञान दीपक नामक ग्रंथष् के रूप में लिपिबद्ध हुई। वो ग्रंथ अगहन त्रयोदशी के दिन सम्पूर्ण हुआ और उसी को समर्पित यह जयन्ती-समारोह हर साल पूरे भारत में उसी दिन मनाई जाती है,यहां यहां स्वामी शिवनारायण मत पंथ को मानने वालों ने पूजा स्थल बनाए हुए हैं। ग्राम झुरझुरी रामेश्वर टोला प्रखंड बरकट्ठा में यह तीन दिवसीय गुरू ग्रंथ जयंती 25 दिसम्बर 2023 को सुबह विसर्जन आरती के पश्चात सम्पन्न हुआ।वहीं विधायक अमित कुमार यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में विशाल जनता जनार्दन को संबोधित करते हुए कहा कि जिस घर में गुरू भक्ति, गुरू सेवा निरन्तर होती हो, और घर-परिवार के बुजुर्गों का आदर भाव होता हो वहां हर समय आध्यात्मिक ऊर्जा परिवार के लोगों के लिए सदा खुशहाली के रूप में उपस्थित रहती है। इस प्रकार की मुहिम हर घर में चलाने की परमाश्यक है। कल्हाबाद के शिक्षक यमुना प्रसाद साव ने भी अपने संबोधन में कहा कि इस जयन्ती-समारोह की स्वामी शिवनारायण मत पंथ के सभी अनुयायियों को बहुत बहुत बधाई।आज हम लोगों को इसमें वर्णित ज्ञान गंगा को अपने में उतारकर अपने जीवन में सात्विक धार्मिक ऊर्जा की अभिवृद्धि करनी चाहिए। प्रतिदिन दिन को चाय का लंगर और दिन रात्रि सामूहिक समापन आरती तक सामूहिक भोजन की व्यवस्था की गई। मौके पर क्षेत्रीय विधायक के अतिरिक्त जिला परिषद सदस्या बरकट्ठा कुमकुम देवी, प्रमुख बरकट्ठा रेणु देवी, सरपंच झुरझुरी बरकट्ठा मंजू देवी, पूर्व प्रमुख बरकट्ठा प्रीति गुप्ता, प्रेरण प्रिया जिला प्ररिषद बरकट्ठा वा मुखिया झुरझुरी सुमन कुमार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।