Chatra/Mayurhand: स्वामी विवेकानंद प्लस 2 विद्यालय में पर्यटन व आतिथ्य पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

0
262

स्वामी विवेकानंद प्लस 2 विद्यालय में पर्यटन व आतिथ्य पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

मयूरहंड(चतरा)। जिले के मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वामी विवेका नंद प्लस 2 विद्यालय में पर्यटन व आतिथ्य पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रुप पूर्व भुगोल विभाग प्रमुख बिनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग से अवकाश प्राप्त कमला प्रसाद उपस्थित थे।कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक व शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। मुख्य अतिथि श्री प्रसाद ने विद्यालय के छात्रों को पर्यटन व आतिथ्य के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आज पर्यटन व आतिथ्य में रोजगार की असीम संभावना हैं। वहीं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश रंजन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की महात्वाकंक्षी योजना के तहत इसे अब नवम एवं दसवीं में व्यवसायीक शिक्षा के पाठयक्रम में शामिल किया गया है, ताकि बच्चे बारहवीं की पढाई कर रोजगार पा सकें। मौके पर विद्यालय के शिक्षक व छात्र उपस्थित थे।