दगाबाज दोस्त ने दोस्त की पत्नी से ही रचा ली शादी, प्यार में सब जायज है के कहावत को किया चरितार्थ
गिद्धौर (चतरा)। प्यार में सब जायज है के कहावत को चरितार्थ किया है जिले के गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय निवासी एक युवक ने अपनी दोस्त की पत्नी से शादी रचा कर। स्थानीय लोगों की माने तो आठ माह पूर्व हुई शादी के पश्चात ही विवाहिता ने अपनी पति के दोस्त को ही दिल दे बैठी और देखना क्या था गुरुवार को ग्रामीणों की उपस्थिति में दोनों प्रेमी युगल का विवाह प्रखंड के जपुआ मंदिर में संपन्न करा दी गई। बताया जाता है कि गिद्धौर के राजेंद्र दांगी के पुत्र दीपक कुमार की पत्नी अंशु कुमारी गांव के ही सुनील दांगी के पुत्र राजकुमार राज से पिछले आठ नौ माह से प्यार कर रही थी। परंतु अंशु के घर वालों ने बगैर प्रवाह किए उसकी शादी सात जुलाई 2022 को गिद्धौर के दीपक कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ करा दिया। परंतु दोनों के बीच प्रेम प्रसंग लगातार चलता रहा। गुरुवार को दोनों प्रेमी युगल को समझाने का भरपूर प्रयास भी किया गया। पर दोनों ने एक दूसरे से अलग होने से इंकार कर दिया। फिर दोनों प्रेमी युगल ने विधिवत रूप से जपुआ शिव मंदिर में विवाह रचाकर एक दूसरे के हो गए। इस अनोखे विवाह की चर्चा संपूर्ण प्रखंड व गांव में जोर-शोर से हो रही है। जितनी मुंह उतनी बात बोली जा रही है।