*2024 लोकसभा चुनाव होने हैं गुमला-के सुदूरवर्ती इलाकों एवं नक्सल प्रभावित इलाकों में स्थित मतदान केंद्रों को लेकर गुमला एसपी हरविंदर सिंह का अभियान शुरू*

0
111

झारखण्ड/गुमला- लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गुमला एसपी हरविंदर सिंह ने पाट इलाके के मतदान केंद्रों और नक्सल प्रभावित इलाकों का भौगोलिक स्थिति के साथ ही बॉक्साइट खनन क्षेत्र के गुरदरी पुलिस पिकेट का औचक निरीक्षण करते हुए वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों से बातचीत करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिए यहां बताते चलें कि गुमला एसपी हरविंदर सिंह द्वारा लगातार चैनपुर कुरूमगढ थाना क्षेत्र सहित बिशुनपुर थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाकों में औचक निरीक्षण किया जा रहा है और साथ ही इस अभियान में शामिल चैनपुर थाना प्रभारी एवं पुलिस निरीक्षक बैजू उरांव सहित सशस्त्र बलों की उपस्थिति की मौजूदगी में आगामी चुनाव के मद्देनजर नक्सल प्रभावित चैनपुर, और गुरदरी थाना क्षेत्रों के जनावल, महुआटोली,राजाडेरा, डुमरपाठ, साखुआपानी अंतर्गत पड़ने वाले बूथों का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिये। यहां बताते चलें कि गुमला जिले का सबसे नक्सल प्रभावित इलाकों में ये क्षेत्र आता था और यहां शाम के साथ ही नक्सलियों की समांतर सरकार का आयोजन किया जाता था और शाम के बाद किसी को भी इन इलाकों में आवाजाही तक करने की मनाही नक्सली संगठन भाकपा माओवादी करने नहीं देते थे एक तरह से ये इलाका नक्सलियों के सेफ जोन में गिना जाता था लेकिन अब सबकुछ बदल चुका है सड़क और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं आवागमन के लिए सुदूरवर्ती इलाकों तक सड़क सुविधाएं उपलब्ध हैं और बॉक्साइट उत्खनन क्षेत्र में आने जाने के लिए उस समय की दुर्गम इलाकों की भी तस्वीर बदल चुकी है। यहां बताते चलें कि गुमला एसपी हरविंदर सिंह द्वारा रूक-रूक कर लगातार चैनपुर कुरूमगढ एवं बिशुनपुर थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अभियान चलाएं जाने से पुलिस टीम एवं सुरक्षा बलों में भी एक नई उर्जा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिखाई दे रही है वहीं ग्रामीणों में भी अब आशा जगी है कि इन इलाकों से गायब नक्सली संगठन अब अपना पैर रखने की भूल नहीं करेंगे।