*भरनो थाना क्षेत्र में हुई विजय उरांव की गोली-मार कर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा तीन अपराधकर्मी गिरफ्तार -देशी पिस्तौल खोखा सहित बाइक, मोबाइल आदि बरामद किया गया* *प्रेम प्रसंग मृतक की पत्नी के साथ था प्रेमी ने 70 हजार रुपए की सुपारी देकर दो शूटरों से कराई थी हत्या – मृतक विजय उरांव के पास दिनेश महतो का सहारा इंडिया का रूपया भी जमा था जो नहीं लौटा रहा था*

0
107

झारखण्ड /गुमला– विगत दिनों 22 दिसंबर को भरनो थाना क्षेत्र के ग्राम सुपा में दो अज्ञात अपराधियों ने पेट्रोल खरीद कर दूकानदार विजय उरांव की गोली मारकर हत्याकांड को लेकर मृतक की पत्नी बरदानी द्वारा दर्ज कराई गई भरनो थाना कांड संख्या 58/2023 जिसमें धारा 302/34/120बी भा,द,वि, एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था इस घटनाक्रम को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग रखी थी इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए गुमला-एसपी हरविंदर सिंह ने आज गुरूवार को एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए गिरफ्तार तीनों अपराधकर्मी जिसमें दिनेश महतो ग्राम बरन्दा थाना भरनो वादिनी का प्रेमी सहित दो शूटरों क्रमशः मुस्ताक अंसारी एवं मुजाहिर अंसारी ग्राम कैरो थाना जिला लोहरदगा निवासियों को मीडिया के सामने पेश करते हुए इनके पास से बरामद किया गया एक देशी पिस्तौल खोखा सहित एक बाइक एवं मोबाइल आदि के साथ मीडियाकर्मियों से कहा कि विजय उरांव की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है और पुछताछ करने पर मालूम हुआ है कि विजय उरांव की पत्नी वरदानी उरांव के साथ पकड़े गए युवक दिनेश महतो का प्रेम प्रसंग चल रहा था और इस बात को लेकर मृतक विजय उरांव एवं दिनेश महतो के बीच मनमुटाव हो गया था और विजय उरांव दिनेश महतो को जान मारने की धमकी भी देता था साथ ही विजय उरांव जिसकी गोली-मार कर हत्या कर दी गई उसके पास दिनेश महतो का सहारा इंडिया का पैसा भी जमा था जिसे विजय उरांव लौटाने से इन्कार कर दिया था इस लिए अभियुक्त दिनेश महतो ने विजय उरांव की हत्या कराने के लिए 70 हजार रुपए की सुपारी देकर दो शूटरों क्रमशः मुस्ताक अंसारी एवं मुजाहिर अंसारी को लोहरदगा जिले से हत्याकांड को अंजाम देने के लिए बुलाया था तीनों गिरफ्तार अपराधकर्मी ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध कबूल किया है वहीं उन्होंने इस हत्याकांड को लेकर नियुक्त किए गए एसआईटी टीम बनाई गई थी जिसका नेतृत्व गुमला एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल कर रहे थे जिसमें बसिया अनुमंडल क्षेत्र के पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल एवं भरनो थाना प्रभारी कृष्णा कुमार तिवारी थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों सशस्त्र बलों की तैनाती की गई थी एसपी हरविंदर सिंह ने गठित की गई पुलिस टीम को इस हत्याकांड का खुलासा और आरोपियों की गिरफ्तारी एवं साक्ष्य बरामदगी करने पर सफलता प्राप्त पर प्रशंसा की है।