अबुआ आवास लाभुकों के सत्यापन को मुखिया घुम रहे गांव-गांव, ताकि आवास से कोई भी गरीब ना रहे वंचित

0
126

अबुआ आवास लाभुकों के सत्यापन को मुखिया घुम रहे गांव-गांव, ताकि आवास से कोई भी गरीब ना रहे वंचित

मयूरहंड(चतरा) जिले के मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत मंझगावा के मुखिया मंजित सिंह व गठित टीम के सदस्य लगातार गांव-गांव घुम कर अबुआ आवास लाभुकों का भौतिक सत्यापन कर रहे हैं। मंगलवार को मुखिया व टीम के सदस्यों ने बाराडीह गांव पहुंच नामित लाभुकों के आवास का भौतिक सत्यापन किया, ताकि कोई भी जरुरत मंद गरीब लाभुक आवास से वंचित ना रह सके। ज्ञात हो कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आयोजित शिविर में लगभग एक हजार लाभुकों द्वारा अबुआ आवास के लिए आवेदन जमा किए गए थे। जिसमें योग्य व अयोग्य के अलावा प्रधानमंत्री आवास से लाभान्वित लाभुकों का आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसका सत्यापन करने के लिए मुखिया श्री सिंह गांव-गांव घर-घर जाकर योग्य लाभुकों का चयन कर जिओ टैग गठित टीम के माध्यम से करवा रहे हैं। ताकि पंचायत क्षेत्र के कोई भी योग्य लाभुक आवास से वंचित ना रह सके। मुखिया के इस कार्य की पंचायत वासियों ने सराहना करते हुए कहा कि इस पहल से योग्य लाभुकों को लाभ मिलेगा और विचौलियों से भी छुटकारा मिलेगा। गठित टीम में मुखिया, पंसस, कनिय अभियंता सह पर्यवेक्षक छोटू कुमार, पंचायत सचिव चंदन कुमार शामिल हैं। अभियान में उप मुखिया उपेंद्र कुमार दांगी, वार्ड सदस्य सुमन दास आदि शामिल थे।