
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में न्योता नहीं मिलने पर पंचायत प्रतिनिधियो को जताया खेद
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड मुख्यालय में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन के दौरान पंचायत प्रतिनिधियो को निमंत्रण नहीं मिलने पर मुखिया संघ के खेद व्यक्त किया है। संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने खेद व्यक्त करते हुए कहा की पंचायत में चल रहे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्रतिनिधि अपने-अपने पंचायत में सफल बनाने में दिन रात लगे रहे। परंतु समापन के अंतिम चरण में राज्य के मुखिया के आगमन पर मुखिया सहित पंचायत प्रतिनिधियों को निमंत्रण नहीं देकर कार्यक्रम से दूर रखा गया है। इससे प्रतिनिधियों में निराशा है।