अज्ञात चोरों ने की पटवन में लगे मशीन व साइकिल की चोरी

0
95

अज्ञात चोरों ने की पटवन में लगे मशीन व साइकिल की चोरी

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहरा गांव में पटवन करने के लिए लगाए गए मशीन व साइकिल की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है। भुक्तभोगी पहरा गांव निवासी बिनोद कुमार गुप्ता, जगदीश राम, मुंगेश्वर ठाकुर, गोखुल साव ने थाना में अज्ञात चोरो के विरुद्ध आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि तीनों के कुएं में लागए गए दो एचपी के मशीन व साइकिल की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। इधर थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि पुलिस चोरी की घटना की जांच पड़ताल कर रही है।