एनटीपीसी परियोजना निदेशक ने किया नॉर्थ कर्णपुरा परियोजना का दौरा, की यूनिट दो व तीन की समीक्षा
टंडवा(चतरा)। मंगलवार को एनटीपीसी लिमिटेड के परियोजना निदेशक के शनमुघा सुंदरम ने टंडवा प्रखंड अंतर्गत नॉर्थ कर्णपुरा परियोजना का दौरा किया। जहां परियोजना प्रमुख ने निदेशक का स्वागत किया। इस दौरान परियोजना में निर्माणधीन यूनिट दो व तीन का जायजा लिया और एनटीपीसी अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने कोल कन्वेयर बेल्ट निर्माण का मुयायना कर इससे जुड़ी समस्याओं का निष्पादन का निर्देश अधिकारियों को दिया। श्री सुंदरम ने एनटीपीसी अधिकारियों को कहा की निर्माण कार्य समय पर पूरा किए जाए। कंपनी के पास समाधानों की कमी नहीं। उन्होंने एसोसिएशन के पदाधिकारियो एवं विभागाध्यक्ष के साथ भी बातचीत की। श्री सुंदरम ने परिचालन उत्कृष्टता और सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के महत्व पर जोर देते हुए अपने कार्यबल और हितधारकों की भलाई को प्राथमिकता के साथ विश्वसनीय बिजली प्रदान करने के लिए एनटीपीसी के अटूट समर्पण को दोहराया। कहा की एनटीपीसी भारत के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के मिशन को जारी रखे हुए है। देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में निरंतर भूमिका निभा रही है।