बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद ने की सीएम से विस्थापन आयोग की मांग

0
525

बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद ने की सीएम से विस्थापन आयोग की मांग

टंडवा(चतरा)। मंगलवार को सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय के कर्बला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बड़कागव विधायक अंबा प्रसाद ने विस्थापन आयोग के गठन की मांग की। बड़कागव विधायक ने इस दौरान सरकार की उपलब्धियां गिनाई और मुख्यमंत्री के समक्ष पुरजोर तरीके से विस्थापन आयोग के गठन करने की मांग रखी। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया की उतरी कर्णपुरा क्षेत्र खनिज संपदाओं से भरा है। क्षेत्र में एनटीपीसी, सीसीएल समेत दर्जनों अन्य कंपनियां कोयले का उत्खनन कर रही है। कंपनिया स्थापित होने से बड़कागांव एवं सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के टंडवा व पिपरवार क्षेत्र में हजारों लोग विस्थापित हुए हैं। रैयतों व किसानों को ससमय नौकरी मुआवजा नहीं मिल रही है। लोगो को बगैर विस्थापित, पुनर्स्थापित किए ही घर द्वार उजाड़े जा रहे हैं। विधायक ने कहा कि गठबंधन की हेमंत सरकार जल जंगल व जमीन बचाने की बात करती रही है। ऐसे में विस्थापन आयोग का गठन आवश्यक है। श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने अंबा प्रसाद के विस्थापन आयोग की मांग का समर्थन किया और कहा कि जिले का टंडवा प्रखंड औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित हो रही है लेकिन साथ में समस्या भी उत्पन्न हुई है। सीसीएल एनटीपीसी केंद्र सरकार से नियंत्रित होती है। परंतु केंद्र सरकार मौन रहती है।