सीएम के कार्यक्रम में आए लोगों के बीच 25 हजार पौधे का वितरण

0
92

सीएम के कार्यक्रम में आए लोगों के बीच 25 हजार पौधे का वितरण

सिमरिया(चतरा)। मंगलवार को सिमरिया करबला मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में पहुंचे लोगों के बीच 25000 फलदार पौधों का वितरण किया गया। डीसी अबू इमरान, एसपी राकेश रंजन और एसडीओ सन्नी राज ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए पौधे दिये। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से सहेज कर लगाने की अपील की ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचाने में हमारा प्रयास सफल हो। उन्होने आगे कहा कि ग्रामीण पेड़ काटने के प्रति अधिक और लगाने के प्रति कम ध्यान दे रहे हैं। जंगल उजड़ रहे हैं जिसके कारण वर्षा की कमी और प्रदूषण फैलने से बीमारी की चपेट में हम आ जा रहे हैं। सभी लोग अपने-अपने घरों में अधिक से अधिक पौधा लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। उपायुक्त के इस आह्वान पर लोग पौधा लेने के लिए उमड पडे।