भाजपा दिया टेंशन, हेमंत दिया पेंशनः श्रम मंत्री

0
753

भाजपा दिया टेंशन, हेमंत दिया पेंशनः श्रम मंत्री

सांसद आर्दश ग्राम पर ली चुटकी कहा ना कुआं बना ना चुआं

चतरा/गिद्धौर (संतोष कुमार निराला)। हेमंत सरकार के गठन के साथ ही भाजपा ने सिर्फ और सिर्फ टेंशन देने का काम किया है। जबकि हेमंत सरकार झारखंड के वृद्ध महिला-पुरुष अर्थात सभी वर्ग को सर्वजन पेंशन देने का काम किया है। यह योजना स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा। उक्त बातें झारखंड सरकार के श्रम एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने जिले के सिमरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित करबला मैदान में आयोजित सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के उपस्थिति में कही। उन्होंने आगे कहा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया की पेंशन के लिए अब बहुत कम आवेदन आ रहे हैं। सरकार सभी वर्गों के लिए बेहतर काम कर रही है। उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए कहा की कभी गया से चतरा रेल लाइन तो कभी चतरा के उंटा में स्टील प्लांट का वादा किया जो टाय टाय फीस हो गया। आज राज्य में केंद्र प्रायोजित योजनाओं में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश के लोग ज्यादा हैं। जबकि यहां के युवक-युवतियां बेरोजगार हैं। बाहरी लोग पान के गुमटी पर जाकर खाते हैं जर्दा… और यहां के लोग खा रहे हैं गर्दा… अब ये किसी भी स्थिति में चलने नहीं देंगे। उन्होंने सरकार के कन्यादान योजना के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा अब एक दो पुत्री नहीं चार पुत्री होने पर भी सरकार सावित्रीबाई फुले योजना के तहत छात्रवृत्ति देगी। जबकि कन्यादान योजना के तहत सरकार तो राशि दे ही रही है। अब छठी करने के लिए भी सरकार 15 हजार रुपए देगी। वहीं जिले के सांसद आर्दश ग्राम टटरा पर चुटकी लेते हुए कहा कि वहां ना कुआं बना ना चुआं, ऐसे में क्या उम्मीद की जा सकती है।