न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबाग)। बरकट्ठा प्रखंड के गंगपाचो स्थित प्लस 2 तक मान्यता प्राप्त डिवाइन पब्लिक स्कूल मे प्रत्येक वर्ष की भॉति इस वर्ष भी गरीब व निसहायों के बीच कम्बल का वितरण किया।वहीं विद्यालय निदेशक आई पी भारती,प्रधानाचार्य स्वाती ने कम्बल वितरण कर उन सबका आशिर्वाद लिया। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय हमेशा से गरीबों के सेवा हेतु प्रयासरत है। कम्बल लेने के उपरांत सभी वृद्ध व गरीब लोग खुश नजर आये साथ ही निर्देशक महोदय ने अभिभावकों व शिक्षको से भी अपील किया कि वे लोग आपने क्षेत्र में कम से कम एक गरीब व्यक्ति को मदद अवश्य करे। कहा कि समाज के बुद्धिजीवियों को इस कार्य के लिए आगे आने की आवश्यकता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में कमलेश कुमार, कामेश्वर प्रसाद, अर्जुन प्रसाद, संगीता कुमारी, अनिल कुमार, बिमल किसोर, राणा तेजस्वी, पूनम कुमारी व विद्यालय प्रबन्धन समिति का योगदान सराहनीय रहा।