न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबाग)। झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के द्वारा गरीब असहाय लोगों को दिए जा रहे अबुआ आवास योजना को लेकर बेड़ोकला पंचायत में योग्य लाभूकों का चयन किया गया।वहीं योजना जांच में मुखिया रिंकी देवी, मुखिया प्रतिनिधि देवेंद्र पांडेय, पंचायत सचिव धनेश्वर गोप,बीएफटी दिलीप दास, पंचायत समिति सदस्य रामचंद्र साव,यूसुफ अंसारी के नेतृत्व में की गई।विदित हो उक्त आवास योजना मुख्य रूप से झारखंड सरकार की अपनी योजना है। सरकार का सख्त निर्देश है कि कोई भी योग्य लाभुक लाभ से वंचित नहीं हो तथा अयोग्य को आवास का लाभ नहीं मिले।