गोरहर पंचायत में आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, आए 1892 आवेदनों में 1102 का हुआ त्वरित निष्पादन

0
131

न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबाग)। झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम इन दिनों पूरे झारखंड में जारी है,इस योजना के माध्यम से लोगों को बिना ब्लॉक, अंचल का चक्कर काटे‌ सभी समस्याओं का समाधान अपने ही पंचायत भवन में आयोजित शिविर में किया जा रहा है। तो वहीं मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोरहर में आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, अंचल अधिकारी श्री कांत लाल मांझी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, अंसारी, चिकित्स्क डॉ. जसीम अख्तर, मुखिया प्रेमिका कुमारी, पंसस लखन कुमार, बीस सूत्री उपाध्यक्ष कुदुश अंसारी मुखिया प्रतिनिधि छोटन कोल ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सबसे अधिक अबुआ आवास योजना के लिए 670 आवेदन,जाति प्रमाण पत्र 5, आय प्रमाण पत्र 4, लगान रसीद 1, मनरेगा 7 ,किसान क्रेडिट कार्ड योजना 3, मुख्यमंत्री पशुधन योजना 20, साइकिल के लिए डीबीटी 133 क्लस्टर सदस्यों के बीच आईडी कार्ड वितरण 650, धोती साड़ी लूंगी वितरण120 ,कंबल वितरण168 ,आधार कार्ड में संशोधन 3, राशन कार्ड में संशोधन 15, इस प्रकार कार्यक्रम में कुल 1892 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 1102 का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। जबकी 913 आवेदनो की प्रक्रिया प्रगति में है। मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी किशोर कुमार, पंचायत सेवक कैलाश प्रसाद,उप मुखिया शीला कुमारी, अरुण कुमार वर्मा, एवं वार्ड सदस्य गण समेत सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।