न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबाग)। बरकट्ठा प्रखंड के बरकट्ठा उत्तरी पंचायत अंतर्गत बाजार रोड़ में राणा ऑटो पार्टस का विधिवत उद्घाटन पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने नारियल फोड़कर व फीता काटकर किया। मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि बरकट्ठा में ऑटो पार्ट्स का दुकान खुलने से लोगों को दुर नहीं जाना होगा। इससे क्षेत्र के लोगों को सहुलियत होगी। मौके पर बरकट्ठा मुखिया संघ अध्यक्ष इंद्रदेव प्रसाद, कमलेश कुमार, पूर्व मुखिया रामचंद्र राम, पूर्व पंसस दिनेश्वर प्रसाद, यमुना साव, रघुबीर प्रसाद, उपेंद्र शर्मा, महावीर राणा, अनिल आजाद, छोटेलाल मेहता, भीम कुमार, रंजीत कुमार, कुलदीप ठाकुर, ज्ञानी प्रसाद, सहदेव प्रसाद, रमेश मोदी समेत आदि लोग उपस्थित थे।