*मनरेगा की शिकायतकर्ता के आवास पर आगजनी की घटना को लेकर थानेदार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से जांच शुरू की

0
171

झारखण्ड/गुमला- घाघरा प्रखंड के गोया गांव में आगजनी की घटना के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार व थानेदार अमित कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से जांच शुरू कर दी है. इस निमित्त रविवार को गांव में पहुंचकर गहनता पूर्वक जांच किया गया. इस दौरान मनरेगा के शिकायतकर्ता इमरान खान के द्वारा लगाए गए आरोप पर भी प्रखंड प्रशासन ने एक-एक कर सभी लोगों से पूछताछ करते हुए सबका बयान दर्ज किया है. वही थानेदार अमित कुमार चौधरी ने भी आगजनी की घटना पर हर पहलू पर जांच कर रहे है. इस दौरान लगभग 4 घंटे लगातार जांच चला. इसके पूर्व आग लगे मकान में जाकर सभी संभावित पहलुओं पर गहनता से जांच किया. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार ने कहा अभी जांच चल रहा है पूरा परिणाम आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वही थानेदार अमित कुमार चौधरी ने कहा प्रखंड प्रशासन व थाना के द्वारा संयुक्त रूप से जांच किया जाढ रहा है बहुत जल्द मामला का खुलासा हो जाएगा और आरोपीयो पर कार्रवाई भी किया जाएगा। यहां बताते चलें कि विगत दिन जहां शिकायकर्ता ने आगजनी से लाखों रुपए का नुक़सान होने और यह घटनाक्रम को लेकर मनरेगा में नाबालिग लोगों का जॉब कार्ड बनाने और निकासी करने को लेकर आरोपियों पर आरोप लगाया गया है और इसे लेकर घाघरा-थाना प्रभारी एवं बीडीओ ने घटनास्थल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है।