Wednesday, October 30, 2024

Delhi: दिल्ली नगर निगम (MCD) को आखिरकार नया मेयर मिल गया, बीजेपी पर भारी पड़ी आप, आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय चुनी गई नई मेयर

दिल्ली नगर निगम (MCD) को आखिरकार नया मेयर मिल गया, बीजेपी पर भारी पड़ी आप, आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय चुनी गई नई मेयर

Delhi: दिल्ली नगर निगम(MCD) को आखिरकार नया मेयर मिल गया। मेयर चुनाव में दिल्ली के 10 मनोनीत सांसदों, 14 मनोनीत विधायकों और 250 में से 241 निर्वाचित पार्षदों ने वोट किया। जिसमे आम आदमी पार्टी प्रत्याशी पेशे से प्रोफेसर 29 वर्षीय शैली ओबेरॉय दिल्ली की नई मेयर चुन ली गई हैं। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रेखा गुप्ता को हराया है। शैली ओबेरॉय दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से पार्षद हैं और पीएचडी तक की पढ़ाई की हैं। वहीं पहली बार पार्षद चुनी गई शैली ओबेरॉय मात्र 269 वोटों से चुनाव जीती दर्ज कर बीजेपी की दीपाली कपूर को हराया था। मेयर चुनाव में दिल्ली के कुल 10 मनोनीत सांसदों, 14 मनोनित विधायकों और 250 में 241 पार्षदों ने वोट किया। वहीं आम आदमी पार्टी के नेता सदन मुकेश गोयल के आग्रह पर मेयर चुनाव में समय बचाने के लिए दो बूथ में वोटिंग शुरु की गई थी। इसके साथ ही डिप्टी मेयर पद के लिए AAP से आले मोहम्मद इकबाल और BJP से कमल बागड़ी उम्मीदवार थे। स्टैंडिंग कमेटी सदस्य पद के लिए AAP से आमिल मलिक, सारिका चौधरी, मोहिनी जीनवाल व रमिंदर कौर और BJP से कमलजीत सहरावत, गजेंद्र दराल और पंकज लूथरा उम्मीदवार थे। इस जीत के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा- गुंडे हार गये, जनता जीत गयी। दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और दिल्ली की जनता का तहे दिल से एक बार फिर से आभार और AAP की पहली मेयर शैली ओबरॉय को भी बहुत बहुत बधाई। ज्ञात हो कि बीते साल 4 दिसबंर 2022 को दिल्ली एमसीडी की 250 सीटों पर मतदान हुए और सात दिसंबर को नतीजे आए, जिसमें आम आदमी पार्टी को बहुमत मिला। 250 सीटों में से 134 पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी। वहीं भारतीय जनता पार्टी 104 सीटों पर सिमट गई। मेयर चुनाव के लिए इससे पहले 6 जनवरी, 24 जनवरी और 6 फरवरी को बैठकें हुई थीं। फिर आम आदमी पार्टी की नेता और विधायक आतिशी ने कहा था कि पार्टी इस मामले को सुप्रीम कोर्ट लेकर जाएगी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने एमसीडी की बैठक कराने का निर्देश दिया।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page