एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी ने चलाया पेट्रोल पंप में नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान
पत्थलगड़ा(चतरा)। एसपी राकेश रंजन के दिशा निर्देश पर पत्थलगड़ा थाना प्रभारी सचिन कुमार दास के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप में नो हेलमेट नो पेट्रोल का अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी पेट्रोल पंप मालिक को निर्देश देते हुए बताया गया कि दो पहिया वाहन में हेलमेट नहीं पहने पर पेट्रोल नहीं दें। साथ ही मोटर वाहन अधिनियम की धारा 194 डी के तहत दोपहिया वाहन बिना हेलमेट के चलने पर 1000 जुर्माना एवं 3 महीने के लिए लाइसेंस रद्द होने के प्रावधान की जानकारी सभी को दी गई। सभी पेट्रोल पंप मालिक को दो पहिया वाहनों को बिना हेलमेट चालक को पेट्रोल नहीं देने की बात कही। वहीं थाना प्रभारी ने आम लोगों व नवयुवकों से वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की अपिल की।