
दुवारी पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
गिद्धौर(चतरा)ः गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत दुवारी पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया जाएगा। उक्त जानकारी प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिनाथ महतो ने देते हुए बताया कि सरकार के चार वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में कई विभाग के स्टॉल लगाए जाएंगे। स्टॉल में प्राप्त आवेदनों को ऑन द स्पोर्ट निष्पादन किया जाएगा। जिसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है। कार्यक्रम की शुरुवात सुबह 11 बजे की जाएगी। शिविर में सभी जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों को शामिल होने की अपील बीडीओ ने की है।