
फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन का एक जनवरी से अनिश्चित कालीन बंद, डीसी को दिया ज्ञापन
चतरा। आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन आह्वान पर जिले के सभी जन वितरण संचालकों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 1 जनवरी से होने वाले अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन किया है। हड़ताल आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के बैनर तले किया गया है। इस संबंध में फेडरेशन के जिलाध्यक्ष अब्दुलाह अंसारी, संरक्षक सह प्रदेश संगठन मंत्री पंकज दुबे ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद्र सरकार के दमन नीति एवं अपने विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 1 जनवरी से अनिश्चितकालीन बंद के समर्थन में उपायुक्त को ज्ञापन दिया गया है। साथ ही इसकी लिखित जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवम विभागीय सचिव को दी गई है।